Safe Shop Business Plan In Hindi | Safe Shop Kya hai | Safe Shop Products | Levels Of Safe Shop
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का एक और नए लेख मै और आज हम बात करने वाले है Safe Shop Company के बारे में की Safe Shop क्या है, Safe Shop Full Business Plan, Safe Shop Product Lists, Safe Shop Fake Or Not और उसी के साथ अंत में कुछ सवालों के जवाब भी देंगे।
Safe Shop एक MLM (Multi Layer Marketing) कंपनी या नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। इसमें लोगों को जोड़कर पैसे पैसे कमाए जाते है।
☑️Safe Shop क्या है?
☑️Safe Shop Company का इतिहास
☑️Safe Shop Business Plan
☑️Safe Shop Products
☑️Safe Shop Products Images
☑️Level Of Safe Shop Business
Safe Shop क्या है?
Safe Shop एक MLM कंपनी है जिसे आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी भी कह सकते है। Safe Shop का पूरा नाम Safe & Secure Online Marketing Private Limited है। इस कंपनी का मुख्य हेतु अपने products की selling करना है। लेकिन यह एक साधारण व्यापार से अलग है। यह एक MLM कंपनी है जो अलग अलग levels पर काम करती है जिसे नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) या फिर चैन सिस्टम (Chain System) या कुछ लोग पिरामिड स्कीम (Pyramid Scheme) भी कहते है।
Safe Shop Company का इतिहास ( History of Safe Shop)
Safe Shop एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जिसकी शुरवात 14 दिसंबर 2000 मै हुई थी।
कंपनी 22 जनवरी, 2001 से MCA (Ministry of Corporate Affairs) के अंतर्गत रजिस्टर है।
शुरू में Safe अपने बाइनरी प्लान पर business करती थी। जिस में आपको join होने के लिए 12000 रुपए कीमत का product कंपनी से खरीदना होता था। उसके बाद हर दो सफल जॉइनिंग पर commision के रूप में 1000 रुपए मिलते थे।
यह products काफी महंगे होने के कारण कंपनी ने अपने अपने business प्लान में कुछ नए बदलाव किए है।
Safe Shop Business Plan
Safe Shop ने अपना नया business plan शुरू किया है जिसका नाम है #ZyaadaHappinessWalaPlan
कंपनी ने अपने नए बिजनेस प्लान के कुछ बदलाव किए है
Retail Income
Preferred Customer Income
Team Business Income
Team Retail Selling/Self Consumption Compensation
Cosmic Corpus Compensation Program
Promotional Award
नए बिजनेस प्लान में कंपनी ने इन 6 income देने का वादा किया है। लेकिन यह income लेना इतना भी आसान नहीं है।
Safe Shop Company मुख्य रूप से दो तरह के business plans पर काम करती है।
Safe Shop में जुड़ने के लिए आपको कंपनी का कोई भी एक product खरीदना होगा। यह Product 76 रुपये से शुरू होते है। अगर आप चाहे तो 76 रुपये से ज्यादा कीमत वाले products की भी खरीदारी कर सकते है।
Products की Direct बिक्री (Product Direct Selling)
Safe Shop कंपनी अपने Products बेचने के लिए Direct Seller यानी DS को Products MRP से कम कीमत पर बेचती है इस Price को SSP (Safe Shop Price) कहते है।
Direct Seller उस product को MRP पर बेचकर Profit कमा सकता है।
Profit = MRP - SSP
Network Marketing
नेटवर्क मार्केटिंग को ज्यादातर लोग जोड़ने वाला सिस्टम भी कहते है। और यह एक तरह का जोड़ वाला ही काम है। इस सिस्टम एक चैन की तरह काम करता है।
इस प्लान में सबसे पहले आपको कंपनी से एक product खरीदना होता है और register करना होता है।
अब आपको अपने नीचे दो और लोगों को जोड़ना होगा। इसका मतलब आपको दो लोगों को कंपनी का कोई भी product बेचना होगा।
बाद में आपके नीचे वाले यह दो लोग अन्य दो लोगों को कंपनी से जोड़ेंगे। इसके बाद यह चैन सिस्टम आगे बढ़ते जाएगा।
आपको इनकम सिर्फ आपके नीचे होने वाले प्रोडक्ट्स को बिक्री पर ही मिलेगा।
Safe Shop Product
Safe Shop एक Products selling मार्केटिंग कंपनी है और इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य products बेचकर profit कमाना है।
शुरुआत की बात की जाए तो safe shop company के प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते थे। जिसकी कीमत 10000 और 12000 के आसपास थी। कीमत के हिसाब से इस products की quality भी कम थी।
लेकिन अब safe shop ने अपने नए business plan में कुछ नए products add किए है जिसमें अलग अलग प्रकार के products आपको मिल जाते है।
Safe Shop Product List में कपड़े, दवाई, कॉस्मेटिक, मसाले, हैल्थ केयर, किचन सेट, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य जरूरत के सामान मिल जाते है।
Safe Shop के नए Products की price और quality की बात की जाए तो safe shop products की कीमत बाकी कंपनी और बाजार की कीमत के हिसाब से काफी ज्यादा है और इसकी quality भी इतनी अच्छी नहीं होती।
लेकिन अगर आपको कंपनी के बिजनेस में join होना है तो कोई भी एक safe shop product लेना आवश्यक हैं।
Safe Shop Product Price बात की जाए तो Products की कीमत 200 से भी शुरू होती है।
Safe Shop Products Images
Levels Of Safe Shop Business
Safe Shop FAQ
सवाल: Shop से जुडने के लिए क्या चाहिए?
जवाब: Safe Shop में जुड़ने के लिए सबसे पहले आपकी आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होना आवश्यक है। उसके बाद आपको बैंक अकाउंट, pan कार्ड, आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।
सवाल: Safe Shop से जुड़ने की फीस क्या है?
जवाब: देखा जाए तो Safe Shop में जुड़ने की कोई फीस नहीं है लेकिन आपको कंपनी का कोई भी एक product लेना आवश्यक है।
सवाल: Safe Shop से कितना पैसा कमा सकते है?
जवाब: यह कोई नहीं बता सकता कि आप Safe Shop से कितना पैसा कमा सकता है। यह एक चैन सिस्टम बिजनेस प्लान है और पूरी तरह से निर्भर करता है आपके नीचे होने वाली products की बिक्री पर।
सवाल: Safe Shop के chairman कौन है?
जवाब: Ashish Chauhan
सवाल: Safe Shop का पूरा नाम?
जवाब: Safe & Secure Online Marketing Private Limited
सवाल: Safe Shop नेटवर्क मार्केटिंग से जुडणे का निर्णय कितना सुरक्षित है?
जवाब: Safe Shop या फिर किसी भी अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ने से पहले आपको उसके बारे में पूरी तरह की जानकारी होना आवश्यक है। इसी के साथ आपके पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होना भी जरूरी है।
सवाल: Safe Shop में सफल कब होंगे?
जवाब: किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग और MLM कंपनी मै सफल होने के chance कम ही होते है। ज्यादातर लोग अपने रिलेटिव या फिर दोस्तों के कहने पर इस तरह की कंपनी से जुड़ जाते है। अगर आप ज्यादातर वक्त कंपनी के काम कर सकते है और आपके पास अच्छी जानकारी है तो आप Safe Shop में सफल हो सकते है।
सवाल: सबसे अच्छी और दमदार एमएलएम कंपनी कौनसी है?
जवाब: ज्यादातर एमएलएम कंपनी लंबे समय के लिए नहीं चलती। इसका मुख्य कारण है। कंपनी की सर्विस और failure ऑफ नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम। सबसे अच्छी और दमदार एमएलएम कंपनी की बात कि जाए तो जिस भी कंपनी के products value for money हो और आवश्यक सर्विस लोगों को दे सके। वहीं कंपनी अच्छी एमएलएम कंपनी हो सकती है।
सवाल: Safe Shop कंपनी का Turnover कितना है?
जवाब: 31 मार्च, 2019 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में Safe & Secure Online Marketing Private Limited कंपनी का Turnover INR 500 करोड़ से अधिक है.
सवाल:Safe Shop Company का का head Office कहा है?
जवाब: Safe Shop कंपनी का Head Office दिल्ली में है
सवाल: Safe Shop में BV क्या होता है?
जवाब: BV (Business Volume) हर कंपनी में अलग हो सकता है। एक बिजनेस वॉल्यूम 1 BV का मतलब ढाई रुपए यानी 2.5 रुपए होता है | एक Business Volume 2.5 रूपया इस हिसाब से अगर आप कोई product 100BV का बेचते है तो 100 बिजनेस वॉल्यूम उसका मतलब यह है कि आपको 100BV* 2.5 = ₹2500 कमीशन मिलेगा।
सवाल: Safe Shop में BV का Full Form?
जवाब: Safe Shop में BV का Full Form है Business Volume
निष्कर्ष: जैसे कि आप सभी ने इस लेख में Safe Shop कंपनी के बारे में जाना, कि Safe Shop क्या है, Safe Shop कंपनी का इतिहास, Business Plan और बहुत कुछ। उम्मीद है कि यह लेख पढ़ने के बाद आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। आपको यह लेख कैसा लगा और आपके कुछ और सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं, धन्यवाद।
ConversionConversion EmoticonEmoticon