Youtuber Ke Liye Behad Jaruri Android Apps | In Hindi
Hello दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का एक और नए आर्टिकल मै और आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है कुछ बेहतरीन ऐप्स की जिसका इस्तेमाल कर हर कोई अपना यूटयूब चैनल बड़ी आसानी से चला सकता है और यह ऐप्स आपके काम को आसान बना देंगे। आज के आधुनिक और डिजिटल युग में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है और सोशल मीडिया की बात आती है तो सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है youtube और आप भी एक youtuber है या फिर अपना नया यूटयूब चैनल खोलना चाहते है लेकिन लैपटॉप या कंप्यूटर ना होने के कारण अभी तक चैनल नहीं खोला है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। इस आर्टिकल में हमने कुछ महत्वपूर्ण application के बारे में बात की है जिसकी सहायता से आप अपने android मोबाइल से एक नया यूटयूब चैनल बनाकर काम कर सकते है।
इस आर्टिकल मै बताए गए android applications मैंने personally इस्तेमाल किए है और मै आपको दावे साथ बता सकता हूं कि इन कुछ एप्लिकेशन को इस्तेमाल के आप भी अपने यूटयूब चैनल को बड़ा सकते हो।
YT Studio
यह एक android application है जो यूटयूब का official application है। यूटयूब ने इसे creaters की help के किए बनाया है। इस एप्लिकेशन में आपको आपके यूटयूब चैनल के related सारी जानकारी मिल जाएगी और आप बिना यूटयूब की website पर login किए सारे काम इस एप्लिकेशन की सहायता से बड़ी आसानी से कर सकते है। आप अपने यूटयूब चैनल को इस app की सहायता से manage कर सकते है। आपके चैनल की सारी analytics जैसे कि subscribers, views, watchtime, audience retention, revenue और बहुत कुछ check कर सकते है। वीडियो के title, thumbnail, description और tags भी आप edit कर सकते है।
A-Z Screenrecorder
हर एक youtuber को वीडियो बनाते वक्त अपने मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना आवश्यक होता है। Games की gameplay रिकॉर्डिंग करना या फिर यूटयूब पर लाइव streaming करना यह सारे काम एक screen recorder से होते है इसलिए एक अच्छा screen recorder मोबाइल में होना आवश्यक होता है।
मैंने playstore पर बहुत सारे screen recorder try किया तो यह देखा कि सबसे अच्छा और सारे basic और advanced features वाला A-Z Screen Recorder ही सबसे best है।
Picsart
वीडियो के लिए फोटो edit करना या फिर अच्छा और attractive thumbnail बनाने के लिए एक photo editor app को आवश्यकता होती है। जब भी कोई android के लिए picture editor की बात होती है तो सबसे पहले नाम आता है picart। हर कोई एप्लिकेशन के बारे में जानता है। इसमें आप बहुत आसान तरीके से कोई भी फोटो edit कर सकते है। इस एप्लिकेशन में मिलने वाले features के उपयोग से हर कोई अपने youtube channel के लिए attractive thumbnail बना सकते है।
PixelLab
यह भी एक फोटो editor application है और इसमें आपको कुछ ऐसे फीचर्स मिल जाते है जिसकी सहायता से आप अपने thumbnail की अलग अलग effects दे सकते है। खासकर यह सॉफ्टवेयर टेक्स्ट एडिटिंग के लिए जाना जाता है और इसमें आपको फ्री में 500+ अलग अलग fonds मिल जाते है। PixelLab का उपयोग कर हर कोई बड़ी आसानी से कोई भी फोटो एडिट कर सकता है।
Kinemaster
एक youtuber के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात होती है एक अच्छा वीडियो बनाना। अगर आपके वीडियो की quality अच्छी हो तो उस वीडियो के चलने के chances सबसे ज्यादा होते है। लोग एक high quality वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते है। अगर आप एक youtuber है और आ मोबाइल पर video editing करना चाहते है तो आपको kinemaster app को use करना चाहिए। इस Application में आपको वह सारे फीचर्स मिल जाते है जिस फीचर्स की आवश्यकता एक perfect यूटयूब वीडियो बनाने में पड़ती है। इस एप्लिकेशन में आपको कुछ ऐसे फीचर्स मिल जाते है जैसे कि text, images, transition, colour effect, chroma key इसके अलावा multiple layers को add करना भी support करता है।
TagYou
किसी भी youtube channel को grow करने के लिए जरूरी होता है उसके वीडियो का search ranking में आना और यूटयूब वीडियो को सर्च में आने के लिए आवश्यकता होती है अच्छे seo की। यूटयूब पर seo का मतलब होता है Title, Description और tags। इसके लिए आपको जरूरत होती है perfect keywords की। एक वीडियो को रैंकिंग में आने के लिए उसमे keywords add करना आवश्यक होता है। TagYou app की सहायता से आप आपके यूटयूब वीडियो के लिए perfect keywords find कर सकते है।
Conclusion
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद। जैसे कि इस आर्टिकल में कुछ महत्वपूर्ण एप्लिकेशन के बारे में बात की जिसकी सहायता से आप अपना यूटयूब चैनल start कर एक android मोबाइल से पूरा यूटयूब चैनल मैनेज कर सकते हो। मैंने personally इस applications को उस कर अपना यूटयूब चैनल Grow किया है। और आज भी ये सारे apps मेरे android मोबाइल में है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा और अगर आपके कोई सवाल हो तो आप हमें comment में पूछ सकते है, धन्यवाद।
ConversionConversion EmoticonEmoticon